Welcome To Maharshi Dayanand Sarswati Inter College

प्रबंधक संदेश

प्रिय अभिभावक,

विद्यालय में शिक्षा का उद्देश्य मात्र किताब का ज्ञान प्राप्त करना ही नही वरन् छात्र को समाज से जोडना एवं अनेक प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराना है । हमारा विद्यालय ग्रामीण आँचल में स्थित है। परन्तु उसके उपरान्त भी वह सभी सुविधायें जो आपको एक शहरी विद्यालय में प्राप्त होती है यहाँ पर उपलब्ध है आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है हमें स्वयं में विश्वास उत्पन्न कर अपनी क्षमता पहचान कर सकारात्मक सोच के साथआगे बढना है। विद्यार्थी को चाहिये कि अर्जुन की भांति लक्ष्य को साधने का प्रयास करे। छात्र ही देश का भविष्य होता है। यदि छात्र अनुशासित हो और समाज में फैली कुरीतियों से दूर रहे तो वह निश्चित ही सफलता प्राप्त करता है। सफलता पाने के लिये एक उचित योजना बनाना तथा सही दिशा में प्रयास करने की आवयश्कता होती है। आपका एक निर्णय आपके बच्चे के जीवन में एक बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है अतः आप सभी अभिभावकों से निवेदन है कि आप अपने पुत्र/पुत्री को हमारे विद्यालय में एक बार अवश्य प्रवेश दिलाकर अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनायें ।

 

MR. JOGENDRA DHAMA           

Manager - MDS INTER COLLEGE PILONA(MEERUT)